कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते दो दिन लॉकडाउन की घोषणा
राजस्थान में कोरोना वायरस मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के कोटा जिले में भी कोरोना पैर पसार रहा है ऐसे में जिला प्रशासन ने सप्ताह में 2 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है. कोटा में आज सन्डे का लॉकडाउन हैं. जिस की पालना के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
कल भी रहेगा लॉकडाउन:
पुलिसकर्मी अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने वालों को समझाइश कर रहे हैं, साथ ही गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के चालान भी काट रहे हैं. लॉकडाउन के चलते शहर में सन्नाटा छाया हुआ हैं. कल सोमवार को भी कोटा में लॉकडाउन रहेगा।
सप्ताह में 2 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की:
आपको बता दें कि कोटा ज़िले में अब तक कुल 3799 पॉजिटिव रोगी सामने आ चुके हैं 68 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. लगातार हर रोज कोटा शहर और ग्रामीण क्षेत्र से पॉजिटिव रोगियों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने सप्ताह में 2 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है.