♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इंडियन आर्मी में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती



Indian Army TES Recruitment 2020: इंडियन आर्मी ने 10+2 पास अविवाहित भारतीय पुरुषों से सेना में लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं. इंडियन आर्मी यह भर्ती 10+2 आधार पर टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (टीईएस-44) के तहत करेगी. इस कोर्स में ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 09 सितम्बर 2020 है.
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख– 10 अगस्त 2020 at 1200
ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तारीख– 09 सितम्बर 2020 at 1200
कुल पदों की संख्या– 90 पद
पदों का विवरण:
टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (टीईएस44)- जनवरी 2021 के लिए कुल– 90 पद.
पात्रता मापदंड:
शैक्षिक योग्यता– इस कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथमैटिक्स विषयों से कम से कम 70% अंकों के साथ पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा– ऐसे अभ्यर्थी जो इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र साढ़े 16 साल से कम और साढ़े 19 साल से अधिक नहीं होना चाहिए या अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 2001 से पहले और 01 जुलाई 2004 के बाद नहीं होना चाहिए. जिसमें से ये दोनों तारीखें भी शामिल की जाएंगी.
आवेदन शुल्क– आवेदन शुल्क की जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.
चयन प्रक्रिया– इस कोर्स में पात्र और योग्य अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, और इन्टरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
वेतन– चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में लेवल 10 के तहत 56,100 से  1,77,500/-रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन– टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (टीईएस-44)-जनवरी 2021 के लिए सिर्फ ऑनलाइन मोड से किए गए आवेदन ही एक्सेप्ट किए जाएंगे. किसी दूसरे मोड से किए गए आवेदन एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे.
महत्वपूर्ण लिंक्स– टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (टीईएस-44)-जनवरी 2021 में आवेदन हेतु पूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in  पर विजिट करें।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000