यू पी सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन
यू पी की योगी सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया है. कोरोना संक्रमित होने के चलते चेतन चौहान को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान किडनी फेल हो जाने के बाद रविवार को उनका निधन हो गया.
योगी सरकार में चेतन चौहान ऐसे दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं जिनका कोरोनावायरस के चलते निधन हुआ है. इससे पहले कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री कमला रानी का लखनऊ के पीजीआई में निधन हुआ था.