देश में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
आज गंगा के मैदानी क्षेत्रों में मानसून कमजोर होगा. जिसके कारण उत्तर भारत में असर पड़ेगा. इस दौरान हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना हैं. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान सबसे मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों, पूर्वोत्तर भारत जैसे झारखंड, सिक्कीम के अलावा छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इसके अलावा मध्य भागों, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, महाराष्ट्र के कोकण गोवा क्षेत्र और तटीय कर्नाटक व अन्य स्थानों पर भी अच्छी वर्षा दर्ज की जायेगी. हालांकि, मौसम विभाग ने इस दौरान दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब और हरियाणा के क्षेत्रों में मानसून की भारी वर्षा के आसार नहीं होने का अनुमान लगाया है.
दक्षिण भारत में आज का मौसम (South India Weather Forecast)
दक्षिण भारत में मानसून का हलचल काफी कम है. हालांकि, तेलांगना और उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. जबकि, बाकी स्थानों पर मानसून सुस्त दिख रहा है. केरल के कुछ हिस्सों में भी बादलों की आवाजाही लगी हुई है और इन क्षेत्रों में रूक-रूक कर बारिश की संभावना है.
महाराष्ट्र के इन हिस्सों में होगी बारिश (Maharashtra Weather)
महाराष्ट्र के कोंकण गोवा के उत्तरी हिस्से में पाघर से लेकर दक्षिण में रायगढ़ से गोवा तक मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर 50-60 मिली मीटर की वर्षा दर्ज की जा सकती है. जबकि कुछ तटीय स्थानों पर 40-50 मिली मीटर वर्षा भी दर्ज की जायेगी.
गुजरात में अगले 24 घंटे का मौसम (Gujarat Weather Today)
गुजरात के पूर्वी इलाकों के अलावा सौराष्ट्र और कच्छ में मानसून हलचल बढ़ी है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो गुजरात के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान अच्छी वर्षा की संभावना है. लेकिन, गुजरात के दक्षिणी और पूर्वी इलाके, राजस्थान से सटे हुए साबरकांठा, बनासकांठा समेत अन्य हिस्सों में आज भारी वर्षा की संभावना है.
झारखंड में लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश
झारखंड में लगातार रूक-रूक कर बारिश जारी है. मौसम विभाग ने यहां के छह जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. आपको बता दें कि कुछ दिनों से यहां मानसून पूरी तरह सक्रिय है. विभाग ने लातेहार, गढ़वा, पलामू, रांची, खूंट और गुमला में वज्रपात की संभावना है.
राजस्थान में अगले 24 घंटे वर्षा का दौर (Rajasthan Weather Today)
दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के भागों में बादल बने हुए है. यहां पर कई दिनों से वर्षा हो रही है. कोटा, सबाई, माधोपुर से लेकर जालौर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और माउंटआबू समेत अन्य हिस्सों में अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है.
गुजरात में अगले 24 घंटे का मौसम
गुजरात के पूर्वी इलाकों के अलावा सौराष्ट्र और कच्छ में मानसून हलचल बढ़ी है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो गुजरात के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान अच्छी वर्षा की संभावना है. लेकिन, गुजरात के दक्षिणी और पूर्वी इलाके, राजस्थान से सटे हुए साबरकांठा, बनासकांठा समेत अन्य हिस्सों में आज भारी वर्षा की संभावना है.
मध्य प्रदेश में आज का मौसम (Madhya Pradesh Weather)
मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के बाद बारिश में कमी आ सकती है. लेकिन, राज्य के पूर्वी और मध्य हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है. इस दौरान राजधानी भोपाल में भी भारी वर्षा होगी. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी मध्य प्रदेश को बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. इन क्षेत्रों में 17 से 18 तारीख को वर्षा गतिविधियां बढ़ने की संभावना है.
तेलंगाना के इन जिलों में होगी भारी बारिश (Telangana Weather)
मौसम विभाग ने बताया है कि तेलंगाना राज्य में आज भारी बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार राज्य के वारंगल, करीमनगर, अदिलाबाद सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है.
छत्तीसगढ़ में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश (chhattisgarh weather)
छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य भागों में आज भारी बारिश की संभावना है. यहां कई हिस्सों में सुबह से ही वर्षा जारी है. आपको बता दें कि यहां अगले 72 घंटे तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना बनी हुई है.
ओडिसा में कल से कम होगी बारिश (odisha weather)
अगले 24 घंटे के बाद से ओडिसा (odisha weather report) में बारिश के कम होने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज तेज वर्षा की चेतावनी दी है. आपको बता दें कि आज राज्य के कई हिस्सों में वर्षा जारी है.