बीकानेर में कोरोना से एक और मौत
जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है और इसके साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी दिनों-दिन बढ़ रहा है। शनिवार को जेएनवी काॅलोनी निवासी 77 वर्षीय राधादेवी हर्ष की मौत हो गई है। बीकानेर में अब तक कुल 65 मौते कोरोना के कारण हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राधा देवी की 13 अगस्त 2020 को रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया था। आज दोपहर 4ः30 बजे इनकी मृत्यु हो गई।