बीकानेर में फिर मिले कोरोना पॉजिटीव, इन क्षेत्रों में
बीकानेर में आज अभी-अभी आई रिपोर्ट में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं।आज इससे पहले 3, 23, 25 और उसके बाद 13 नए मरीज सामने आए थे।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी 14 नए मरीज एमएस कॉलेज के पीछे, जस्सूसर गेट, बीएसएफ कैंपस, कैंसर अस्पताल, गंगाशहर, वैध मघाराम कॉलोनी, नगर निगम के पीछे, केके कॉलोनी, रानीबाजार, सर्वोदय बस्ती बद्रीप्रसाद कॉलोनी, झझू (कोलायत), वार्ड नंबर सात रोडा क्षेत्र से सामने आए हैं।
इससे पहले 13 नए मरीज हल्दीराम फैक्ट्री के पीछे बीछवाल, डागा चौक, नयाशहर थाने के पीछे, जस्सूसर गेट, पुष्करणा भवन, कोठारी अस्पताल के पास, विश्वकर्मा कॉलोनी, सूरदासाणी गली क्षेत्र से सामने आए हैं।
इससे पहले आज अभी 25 नए मरीज एमडीवी कॉलोनी, जस्सोलाई तलाई, उस्ता बारी के अंदर, बापू कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, जस्सूसर गेट के बाहर, रत्ताणी व्यासों का चौक, चुंगी चौक, बागडी मोहल्ला, गली नंबर एक तेली लोहारों के पास, फड बाजार, मारुति सेठिया मोहल्ला, कीकाणी व्यासों का चौक, डागा चौक, नत्थूसर गेट, माजीसा बास, चौतीना कुआं, हनुमान हत्था क्षेत्र से सामने आए हैं