श्री डूंगरगढ भाजपा कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
देश के 74वें स्वतंत्रता_दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में आज ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ जिसमें बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत,जिला महामंत्री कुम्भनाथ सिद्ध, जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत, श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, न.पा.उपाध्यक्ष हरि बाहेती, जिलाकार्यकारिणी सदस्य मानमल शर्मा, विनोदगिरी गुसाँई, लिलाधर बोथरा, हेमनाथ सिद्ध, रमेश मूंधड़ा, जगदीश गुर्जर, पार्षद संजय शर्मा, रामकिशन दर्जी, तोलाराम मारू, पूर्व महामंत्री सहीराम जाट, गुलाबचन्द सुनार, शहर महामंत्री महेश राजोतिया, उपाध्यक्ष मांगीलाल राठी, सुधीर स्वामी, तोलाराम कुकणा, पवन इन्दोरीया, साँवरमल गुरावा, मंगलचन्द कंडारा, नन्दू नाई, नरेन्द्रनाथ सिद्ध, सन्दीप क़ायल, चोधरी नट, सुरेन्द्र चूरा, राजेन्द्र स्वामी, युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश , प्रवीण पालीवाल, जितेन्द्र झाबक, रमेश बिहानी, श्यामसुन्दर सूथार, जगदीश आसोपा, साँवरमल सोनी, रमाकान्त झँवर, कमल गुरावा सहित पार्टी कार्यकर्तागण मौजूद रहे । ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद भारत माता के जयकारे लगाए गए एंव मिठाई बांटकर खुशियां मनाई । इसके पश्चात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने नागरिक विकास परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा स्व.रामेश्वरलाल जी-स्व.पाना देवी जोशी की स्मृति में जोशी परिवार के सौजन्य में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का उद्धघाटन किया ।
उसके पश्चात जिलाध्यक्ष सारस्वत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेहरू पार्क में जागरूक नागरिकों द्वारा सुचारू पार्क सौन्दर्यकरण का जायजा लिया औऱ पौधरोपण करते हुए स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया ।