बीकानेर में आज यहां मिले कोरोना पॉजिटीव
स्वतंत्रता दिवस पर भी कोरोना से आजादी नहीं मिल रही है। आज की पहली रिपोर्ट में दस कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें से आठ पॉजिटिव गंगाशहर के हैं। इनमें नोखा रोड़ भीनासर का 59 वर्षीय व्यक्ति, गोपेश्वर बस्ती की 8 वर्षीय बच्ची, 6 वर्षीय बच्चा व 28वर्षीय युवती, चोपड़ा बाड़ी का 10 वर्षीय बच्चा, 28 व 24 वर्षीय युवक, कुम्हारों का मोहल्ला भीनासर का 40 वर्षीय युवक, जस्सूसर गेट का 32 वर्षीय युवक, रतन सागर कुंआ क्षेत्र की 38वर्षीय महिला शामिल है।