हरियाला मोमासर अभियान के दूसरे चरण में लगाये 150 पौधे
वन विभाग बीकानेर और ग्राम पंचायत मोमासर के सयुक्त तत्वाधान में सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के सौजन्य से शुरू किए गए हरियाला गांव मोमासर अभियान के क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दूसरे चरण में मोमासर के बैरा समाज मुक्तिधाम मैं 150 पौधों का वृक्षारोपण किया जिसमें समाज के युवा वर्ग और गणमान्य लोगों श्रमदान किया। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि इस अवसर पर उत्तम सांखला, मनफूल गोदारा, गोपाल गोदारा, जगदीश बेरा, जगदीश गोदारा, अमराराम बेरा, बाबुलाल, बेरा नानक जी प्रजापत आदि ने श्रमदान कर सहयोग किया।