स्वाधीनता स्पेशल – अपने गीत, कविता, पेंटिंग को देश दुनिया तक पहुंचाएं
74वें स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियां सारे देश में चल रही है। हम सभी को अपने आजाद भारत पर गर्व है। इस आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने जान की बाजी लगा दी थी। यह दिन उनकी शहादत को नमन करने का है। स्वाधीनता दिवस के मौके पर खबर ही खबर उन सभी कलाकारों को एक मंच दे रहा है। लाखों लोगों तक एक साथ पहुंचने के लिए उन कलाकारों का सीधा ऑफर दे रहा है, जिन्होंने देशभक्ति के गीतों का कोई वीडियो बनाया है, कोई देशभक्ति कविता लिखी है, कोई देश भक्ति से जुड़ी पेंटिंग की है। आपको सिर्फ इतना करना है कि वीडियो का लिंक, कविता, पेंटिंग के साथ अपनी फोटो और पूरी जानकारी भेजनी है। गीत में काम करने वाले कलाकार स्थानीय होने चाहिए और इस संबंध में पूरी जानकारी देना जरूरी है।
खबर ही खबर के सभी प्लेटफार्म पर हम इनको साझा करेंगे।
तो देर किस बात की। आप अपने बनाए हुए वीडियो के लिंक हमें हमारे इस मेल पर सेंड करें।
Khabarhikhabar20@gmail.com
या व्हाट्सप करें
9587570001 पर
आज कोरोना एडवाइजरी के कारण सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नही हो पा रहा है, लेकिन हम खबर के माध्यम से देश दुनिया तक आपकी कला को पहुंचाएंगे।