♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बीकानेर जिला कलेक्टर ने सभी मेलों, उत्सव पर प्रतिबंध लगाया



जिला मजिस्ट्रेट मेहता ने आदेश में बताया कि जिले में माह अगस्त एवं सितम्बर, 2020 में विभिन्न धार्मिक मेले यथा श्री गणेश मेला, श्री पूनरासर हनुमानजी मेला, श्री रामदेवजी मेला, श्री सियाणा भैरव मेला, श्री कोडमदेसर भैरव मेला, श्री शीशा भैरव मेला, श्री तोलियासर भैरव मेला, श्री नखत बन्ना मेला, पर्यूषण पर्व व मोहर्रम के अवसर पर आयोजित होने वाले सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम एवं जुलुसों, जेठा भुट्टा पीर मेला एवं इसके अलावा भी विभिन्न धर्मो के मेलो का आयोजन होता है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पैदल एवं वाहनो द्वारा भाग लेते है। उन्होंने बताया कि गृह विभाग राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार ’’सभी सामाजिक/ राजनैतिक/खेल/ मनोरंजन/अकादमिक/ सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रम तथा अन्य सभाएं एवं बड़े सामूहिक आयोजन पर प्रतिबंधित किये गये है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण बढ़ रहा है तथा मेलों के आयोजन एवं श्रद्धालुओं के भारी संख्या में एकत्रित होने से कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने एवं जिले में निवासरत नागरिको के स्वास्थ्य की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता है।
उन्होंने कहा कि उक्त आदेश की अवहेलना करने पर संबधित व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजन चलाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000