शनि सेना संगठन ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
शनि सेना संगठन बीकानेर के युवा अध्यक्ष आनंद भार्गव के नेतृत्व में बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन मोमासर के वार्ड संख्या 18 में किया गया। बनवारी लाल, ताराचंद बागड़ी, श्रवण, सुनीता, विजेंद्र, दीपक, संजय, रणजीत आदि ने गौ सेवा की, साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए सभी ने दस दस पौधे लगाने और उनकी सार सम्भाल करने का प्रण किया।