बीकानेर में हुआ कोरोना महाविस्फोट, 102 पॉजिटीव मिले, देखें पूरी लिस्ट
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज अभी आई रिपोर्ट में 102 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। डॉ. मीणा ने बताया कि बेगानी चौक, बागडी मोहल्ला, आचार्य का चौक, नत्थूसर गेट, मरोठी सेठिया मोहल्ला, भटठडों का चौक, रत्तानी व्यासों का चौक, जेल टंकी रामदेव मंदिर के पास, गोगागेट, विश्वकर्मा गेट, फड बाजार, कीकाणी व्यासों का चौक, चौपडाबाडी, रिडमलसर, देशनोक, उदयरामसर, पवनपुरी, केके कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, कीर्ति स्तंभ, राणीसर, कमला कॉलोनी, माजीसा का बास, सर्वोदय बस्ती, रतन सागर कुआं, करणी नगर, बंगलानगर, सूरदासाणी गली, साले की होली, झंवरों का चौक, जस्सूसर गेट, गोपीनाथ मंदिर के पास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, लखोटिया चौक, दम्माणी चौक, उस्ता मोहल्ला, चुंगी चौकी, बिन्नाणी चौक आदि क्षेत्रों से सामने आए हैं।