बीकानेर में 8 पाकिस्तानी संदिग्ध होने की सूचना, मामला दर्ज
बीकानेर में 8 पाकिस्तानी संदिग्ध होने की सूचना मिली हैं। इस सम्बंध में बाकायदा पूगल थाने में इन संदिग्धों पर मामला दर्ज किया गया हैं। परिवादी रूपसिंह पुत्र पारूसिंह निवासी भांडेवाली ने पूगल थाने में सुरेश सिंह,स्वरूप सिंह,सरदारसिंह,छगन कंवर,देवी कंवर,मीना कंवर,आमसिंह,नारायणराम पर पाकिस्तानी नागरिक होने का आरोप लगाया हैं।