रेलवे का संचालन 30 सितम्बर तक बन्द रहेगा
रेलवे बोर्ड द्वारा यात्री ट्रेनों को के संचालन के संबंध में 10 अगस्त को एक आदेश जारी किए गए हैं।
इस आदेशानुसार सभी सवारी और मेल एक्सप्रेस यात्री गाड़ियों का संचालन अब 30 सितम्बर तक बन्द रहेगा। रेलवे बोर्ड ने पहले 12 अगस्त तक ट्रेन्स संचालित नहीं किए जाने के आदेश जारी किए गए थे। उन आदेशों को आगे बढ़ाते हुए ट्रेन परिचालन की रोक को अब 30 सितम्बर कर दिया गया है।
यह भी जानकारी मिली है कि जो कुछेक स्पेशल तथा अन्य ट्रेन चल रही है, उनका संचालन यथावत रहेगा पर बाकी अन्य गाड़ियों को नहीं चलाया जाएगा।
हालांकि यह आदेश और यह जानकारी आम जनता के लिए एक प्रकार से बुरी खबर ही है क्योंकि ट्रेनों का संचालन नहीं होने से आम जीवन और ज्यादा अस्त-व्यस्त हो रहा है। फिर भी रेल प्रशासन और सरकार भी क्या करे ? कोरोना का संकट अभी चल ही नहीं रहा, बल्कि बढ़ता भी जा रहा है। इस प्रकार के हालातों में यह भी आवश्यकता है कि सुरक्षा की दृष्टि से हर प्रकार के आवश्यक कदम उठाए जाएं, चाहे ट्रेन्स संचालन का मामला हो या प्लेन्स का…
फिर भी आवश्यकता यह प्रतीत हो रही है कि हालातों को देखते, समझते हुए सरकार को एहतियात के साथ यथासंभव अन्य रेलगाड़ियों का संचालन बढ़ाया जाना चाहिए। उत्तर पश्चिम रेलवे की ट्रेनें बहुत कम चल रही है और बीकानेर मंडल तो ट्रेन के मामले में जीरो नजर आ रहा है। आवश्यकता यह भी है कि इस और रेल प्रशासन तथा संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि जनहित आर्थ ध्यान दें।