मौसम अलर्ट – राजस्थान में अगले 24 घण्टे ऐसे रहेंगे मौसम के तेवर
राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद आए मानसून ने प्रदेश में सभी के चेहरों पर खुशी ला दी है। पिछले तीन दिन से लगातार प्रदेश में बारिश के सिलसिले से मौसम को सुहावना बनाए रखा है। वहीं खुशखबरी यह है कि प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में सोमवार को बारिश की पूरी संभावनाएं जताई जा रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश के 29 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावनाएं जताई जा सकती है।
सात जिलों में बारिश
मौसम विभाग ने मिली जानकारी के अनुसार सात जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है। इसके लिए विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के यह सात जिले कोटा, चित्तौड़, अजमेर, बूंदी, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले है। विभाग ने बताया कि इन जिलों में कहीं- कहीं पर भारी बारिश के साथ कुछ इलाकों में औसत बारिश भी हो सकती है।
इस वजह से बढ़ी प्रदेश में मानसून का असर
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में मॉनसून अक्ष रेखा के ऊत्तरी भाग की ओर शिफ्ट होने की संभावना है। लिहाजा प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में मॉनसून (Monsoon) के सक्रिय रहने की संभवना बन हुई है। साथ ही कुछ दिनों अच्छी बारिश के आसार भी है।