जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन कल मोमासर में
वन विभाग बीकानेर और ग्राम पंचायत मोमासर के संयुक्त तत्वाधान में सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को मोमासर में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार स्वछता प्रहरी बीकानेर के सयोंजक की अध्यक्षता में मोमासर ग्राम पंचायत परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपसरपंच जुगराज संचेती की उपस्थिति में समस्त वार्ड पंचों के बैठक सम्पन्न हुई। एंव इसके लिए सबको जिम्मेवारियां सौपी गयी। यादव ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकम वन महोत्सव के कार्यक्रम में संभाग के वन अधिकारी शिरकत करेंगे व हरित मोमासर की दिशा में कार्यो को अंजाम देंगे। मुख्य कार्यक्रम वार्ड नंबर एक के मोक्ष धाम में सम्पन्न होगा। जहां समतलीकरण का कार्य चल रहा है।