बीकानेर में आज आई पहली रिपोर्ट में 30 पॉजिटीव, देखें पूरी लिस्ट
जिले में कोरोना का कहर आज भी जारी है। सोमवार को पहली रिपोर्ट में 30 संक्रमित सामने आए है। जिले में कोरोना पोजेटिव केस प्रतिदिन 70 से ज्यादा दर्ज हो रहे है और ग्राफ भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे प्रशासन में हडकम्प मचा हुआ है। बीकानेर में कुल मिलाकर 2666 कोरोना संक्रमित मिल चुके है जिसमें से 1907 जनों को छुट्टी दे दी गई है। बीकानेर में अब तक कुल 56 जनों की मौत हो चुकी है। अभी तक कुल 81762 जनों के सैम्पलों की जांच हो चुकी है। अभी आए 30 पाॅजिटिव हनुमानहत्था, पारीक चौक, जोशीवाड़ा, पिंक मॉडल स्कूल, माजीसा का बास, माजीसा की बारी, नोखा वार्ड 4, मुरलीधर काॅलोनी, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बारह गुवाड़, गोगागेट, छींपो का मौहल्ला क्षेत्र से हैं।