केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटीव, ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस वजह से उन्हें शनिवार (8 अगस्त) सुबह एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। मेडिसिन विभाग के डॉ नीरज निश्चल के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उन्हें कोरोना का हल्का संक्रमण है। उन्हें शारीरिक रूप से खास परेशानी नहीं है।
दिल्ली में एम्स में भर्ती कराने के बाद उनका दोबारा फिर से सेंपल लिया गया, जिसमें उन्हें कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
कोरोना के शुरूआती लक्षण आने पर मैंने टेस्ट करवाया व पहली जाँच नेगेटिव आने के बाद आज दूसरी जाँच पॉजिटिव आई है।
मेरी तबीयत ठीक है परन्तु चिकित्सकीय सलाह पर AIIMS में भर्ती हूँ। मेरा निवेदन है कि जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे ।— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) August 8, 2020
60 साल से अधिक उम्र होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई। इस वजह से उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।