♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बीकानेर में हुआ कोरोना महा विस्फोट, इन क्षेत्रों में मिले 81 पॉजिटीव



जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां शनिवार को दूसरी रिपोर्ट में कोरोना महाविस्फोट हुआ है। इस रिपोर्ट में 81 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। बता दें कि इससे पहले जारी हुई लिस्ट में 6 कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे।
इन क्षेत्रों से हैं 81 कोरोना पॉजीटिव
रेलवे का कर्मचारी, शांति इंडस्ट्री खारा गली नंबर 2, देशनोक से 12 पॉजीटिव, बीछवाल से दो, पांच पॉजीटिव श्रीडूंगरगढ़ से, पाबूबारी, रानीसर बास, नगर निगम से चार पॉजीटिव, हनुमान हत्थ से दो, धोबी धोरा, माजीसा बारी, मुरलीधर से आठ पॉजीटिव, किराडू बगेची क्षेत्र से दो पॉजीटिव, रत्ताणी व्यासों का चौक से दो, महानंदजी मंदिर, श्रीरामसर, नत्थूसर बास, करमीसर, भाट्टों का बास से दो, छींपों की मस्जिद, रघुनाथसर कुआं, लालीमाई पार्क, भट्ड़ों का चौक से दो, नत्थूसर गेट, लालाणी व्यासों का चौक, जस्सूसर गेट, डागा चौक, पुराना पीजी गल्र्स होस्टल, जिन्ना रोड, श्याम वाटिका गंगाशहर, महावतपुरा से दो पॉजीटिव, लक्की रानी बाजार से सात पॉजीटिव, हनुमान हत्था, 187 एमएच, गोपेश्वर बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे, बागड़ी मोहल्ला, गोलछा चौक, गोगागेट से दो पॉजीटिव, आचार्यों का चौक व तीन पॉजीटिव पूगल रोड से है।
इन इलाकों से हैं 6 कोरोना संक्रमित
मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, गोलछा मोहल्ले से दो पॉजीटिव, लूणकरणसर, सादुल कॉलोनी व बीएसएफ कैंपस से है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000