अब केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भी आये कोरोना की चपेट में
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें फ़ौरन जोधपुर एम्स में भर्ती करवा दिया गया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर से चिकित्सा विभाग से लेकर भाजपा पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच हडकंप की स्थिति बन गई। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के बताया, ‘बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के तहत कोरोना पॉजि़टिव की रिपोर्ट आई है। कृपया बीते कुछ दिनों में मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार। सांस लेने में थोड़ी तकलीफ के साथ बुखार है। मैं अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ। आप सभी से निवेदन है कि परेशान न हो। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर आप फोन कर सकते हैं।
बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के तहत कोरोना पॉज़िटिव की रिपोर्ट आई है। कृपया बीते कुछ दिनों में मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें एवं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार।
— Kailash Choudhary (@KailashBaytu) August 8, 2020