बीकानेर में कोरोना का महाविस्फोट, इन क्षेत्रों में मिले पॉजिटीव
बीकानेर में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। आज एक साथ 75 कोरोना मरीज सामने आए है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि आज 75 मरीज आचार्यों का चौक, एमडीवी नगर, बागडी मोहल्ला, उदयरामसर, बिस्सों का चौक, चाणक्य नगर, चौधरी धर्मशाला, चौखूंटी, चौतीना कुआं, डागा चौक, धोबीधोरा, गंगाशहर, हनुमान हत्था, हरोलाई हनुमान जी नत्थूसर, हैड पोस्ट ऑपिफस के पास, इ्ंटर्न हॉस्टल, जस्सूसर गेट, लखोटिया चौक, लेघाबाडी, सुजानदेसर, महिला थाने के सामने, माजिसा बास, करमीसर, एमएम स्कूल के पास, जैन गर्ल्स कॉलेज के पास, कोठारी अस्पताल के पास, रांकावत टेंट हाउस के पास, बेनीसर बारी के बाहर, पीएस नाल, पाबूबारी के बाहर, पुष्करणा स्टेडियम, रानीबाजार, राणीसर कुआं, साले की होली, शिवबाडी, त्यागी वाटिका जेल रोड, सुदर्शना नगर, इन्द्रा कॉलोनी, जेएनवी कॉलोनी क्षेत्र से सामने आए हैं।