ग्रामीणों ने इंद्रदेव को खुश करने के लिए हवन किया
बज्जू:- निकटवर्ती ग्राम पंचायत तेजपुरा में बरसात नही होने से गुरुवार को तेजपुरा युवा संगठन द्वारा बरसात के लिए इंद्र देव को प्रसन्न करने को लेकर गांव की पुरानी हनुमान चौकी पर हवन का आयोजन किया । पंडित मधाराम शर्मा के सानिध्य में मंत्रोच्चार द्वारा हवन का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित युवाओ ने हवन में आहुतियां देते हुवे इंद्र देव से वर्षा करने की गुजारिश की । युवा संगठन के गोपीकिशन गोदारा ने बताया कि बिजाई का समय निकल रहा है अभी तक बारानी क्षेत्र में बारिश नही होने से किसान मायूस है वर्षा का इंतजार कर रहे है अभी तक अच्छी बारिश नही हुई जिससे कि बिजाई हो सके भगवान इंद्रदेव को प्रशन्न करने को लेकर ग्राम के युवाओ ने सामूहिक हवन किया ।
वर्षा के लिए आयोजित हवन कार्यक्रम में पंडित मघाराम शर्मा, खियाराम गोदारा, मांगीलाल, भागीरथ , राकेश डूडी, सीताराम गोदारा, पूनमचंद गोदारा सहित तेजपुरा युवा संगठन के युवा उपस्थित रहे ।