राम जन्म भूमि शिलान्यास के अवसर पर मोमासर में हुआ दीपोत्सव
अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के ऐतिहासिक अवसर पर ग्राम मोमासर में हनुमान धोरा में दीपोत्सव से मानव स्वास्तिक दीप प्रज्वलित करके भव्य उत्सव मनाया गया । जिसमें वार्ड पंच गिरधारी जी खटीक पवन कुमार सैनी वार्ड पंच प्रतिनिधि बनवारी जी भार्गव, खटीक समाज के बीकानेर जिला अध्यक्ष गौरीशंकर जी बागड़ी, समाजसेवी ताराचंद जी खटीक, उत्तम चंद जी सांखला, बनवारी जी प्रजापत, सरवन जी सारस्वत, व अन्य गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।