आयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन पर बज्जू में हुवा कार्यक्रम में कारसेवकों को समानित किया गया*
बज्जू:- रामजन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हुवे भूमि पूजन जो कि आज का दिन ऐतिहासिक बन गया जिसको लेकर हिन्दू धर्म प्रेमियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम के तस्वीर पर माला चढ़ाकर व द्वीप प्रज्वलित करके किया गया ।
इस दौरान मंदिर आंदोलन 1992 में कारसेवा में बज्जू से दो कारसेवक इस कारसेवा में हिस्सा बने थे , बज्जू से देवचंद चौधरी व जगदीश प्रसाद व्यास कारसेवा 1992 में आयोध्या पहुंचे थे जिनको बुधवार को भूमिपूजन के अवसर पर बज्जू में आयोजित कार्यक्रम में साफा-शॉल व चांदी के श्रीफल के साथ भगवान राम की बड़ी तस्वीर भेंट करके इन कारसेवकों को समानित किया। बुधवार को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, सीमाजन कल्याण समिति, विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल, व्यापर मंडल बज्जू द्वारा भूमिपूजन के अवसर पर बज्जू स्थित शिव मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुवा उसके बाद फिजिकल डिस्टेंस के साथ बज्जू बाजार में भगवान राम के जयकारों के साथ सांकेतिक रैली निकाली गई ।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख राधेश्याम पुनिया ने बताया कि भूमिपूजन को लेकर समस्त हिन्दू प्रेमियों में उत्साह हैं, जिसके चलते कोरोना एडवाइजरी के नियमानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नरसिंह सोढा, संदीप सारण, सीमाजन कल्याण समिति के तुलसीदास साध,कन्हैया लाल शर्मा, भंवरलाल मूंड, सुखराम गोदारा, शिवराज भाम्भू, बजरंग दल के दलीप सारण, व्यापार मंडल से भागीरथ गोदारा, खिवसिंह भाटी, अर्जुनसिंह सिंह भाटी, रामकिशोर बिशनोई, भाजयुमो के सुनील गोदारा, गोपाल महाराज, आरएलपी के गोपीकिशन गोदारा, सहित उपस्थित रहे ।
भूमिपूजन के अवसर पर बज्जू बाजार में लोगों ने पटाखे छोड़े व प्रसादी बांटकर एक दूसरे को बधाइयां दी ।