बीकानेर जिले में तीन थानाधिकारियों के तबादले, श्री डूंगरगढ में वेदपाल श्योराण को लगाया
जिले में आज तीन पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये गए है । एसपी प्रहलासिंह कृष्णियां ने आदेश जारी करते हुए तीन पुलिस निरीक्षकों इधर-उधर किया है। जिसमें पांचू थानाधिकारी वेदपाल शिवरान को श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी लगाया है तथा श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा को महाजन थानाधिकारी लगाया है। इसी तरह महाजन थानाधिकारी ईश्वरसिंह को डीएसटी प्रभारी बनाया गया है।