
गाँव का उभरता सितारा- मुकुंद प्रजापत- देखें वीडियो
प्रतिभाएं गांवों में भी जन्म लेती है लेकिन सही मंजिल और मुकाम नही मिलने के कारण ये प्रतिभाएं उभरने से पहले ही दम तोड़ देती है। मोमसर गांव का मुकुंद प्रजापत भी एक ऐसी ही उभरती प्रतिभा है जिसे वर्तमान में सही मंजिल और रास्ते के तलाश है। मुकुंद अपनी आवाज का कलाकार बनना चाहता है। गांव में एक साधारण परिवार में पला बढा मोमासर के ओम प्रकाश प्रजापत का पुत्र मुकुंद पिछले 3 साल से गाने का अभ्यास कर रहा है। वर्तमान में मुकुंद अपनी आवाज में गाये गाने फेसबुक, यूट्यूब पर अपलोड करता है। अभी हाल ही में मुकुंद ने जगजीत सिंह की गजल कोई फरियाद दिल मे दबी हो जैसे का कवर सॉन्ग गाया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। मुकुंद का कहना है कि वो संगीत में ही कुछ बनना चाहता है, उसकी इच्छा है कि उसकी आवाज का एक पहचान मिले। हालांकि ये भी सही है कि अभी मुकुंद का अपनी आवाज को एक पहचान बनाने के लिए अभी काफी कड़ी मेहनत करनी होगी।