राजगढ़ की ऐश्वर्या श्योराण ने आईएएस परीक्षा में 93वीं रेंक हासिल की
राजगढ़ सादुलपुर की बेटी ऐश्वर्या श्योराण ने आईएएस परीक्षा में 93वीं रेंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ऐश्वर्या श्योराण, जो की राजगढ़ तहसील के चुबकिया गांव की बेटी है। आईएएस की परीक्षा में देशभर में 93वीं रैंक प्राप्त करने वाली ऐश्वर्या के पिता अजय कुमार सेना में कर्नल हैं। वर्तमान में हैदराबाद में नियुक्त कर्नल अजय कुमार एवं श्रीमती सुमन की बेटी ऐश्वर्या ने 2018-19 की आईएएस परीक्षा दी थी और उसने बिना किसी कोचिंग के पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
दिल्ली के श्रीराम कॉलेज में इकोनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री हासिल करने के बाद ऐश्वर्या ने आईएएस की परीक्षा में भाग्य आजमाया और यह सफलता हासिल कर ली है।
दो भाई बहनों में बड़ी ऐश्वर्या 2016 के फेमिना मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा में भी भाग ले चुकी है। हालांकि वह विनर नहीं बन सकी लेकिन फाइनल कंपटीशन में यह प्रतिभागी बन गई थी। इससे पहले 2015 में दिल्ली केंपस प्रिंसेस प्रतिस्पर्धा में विजयी बनते हुए मिस दिल्ली का खिताब जीता था। इनका भाई मुम्बई क्रिकेट टीम में खिलाड़ी है।