बीकानेर में अभी आए 14 कोरोना पॉजिटीव इन क्षेत्रों के
जिले में कोरोना का कहर जारी है। जहां अभी जारी हुई रिपोर्ट में 14 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। बता दें कि बुधवार सुबह 3 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत भी हुई। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2216 हो गई है तथा 53 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इन क्षेत्रों से हैं अभी रिपोर्ट हुए कोरोना पॉजीटिव
सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार अभी सामने आए कोरोना पॉजीटिव में से मुक्ताप्रसाद नगर, सुभाषपुरा, रामपुरा बस्ती, सुथारों की बड़ी गुवाड़, ललाणी व्यासों का चौक, जस्सूसर गेट, पाबूबारी, ब्रह्मपुरी चौक, बिस्सों का चौक, गीता रामायण पाठशाला के पास, आकाशनंदी बारह गुवाड़ चौक क्षेत्र से है।