बीकानेर में सिनेमेजिक मल्टी फ्लेक्स देने वाले कमल सिपाणी की कोरोना से मौत
बीकानेर को मल्टी प्लैक्स का तोहफा देने वाले कमल सिपाणी नहीं रहे। कोरोना से उनका देहावसान हो गया। पिछले कई दिनों से वे कोरोना से पीडि़त थे। दो दिन पहले उनकी प्लाज्मा थैरेपी भी हुई थी और कोरोना के इलाज के लिए सबसे कारगर माने जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन भी उन्हें लगाया जा चुका था, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।
आज कोरोना से होने वाली मौत में तीसरी मौत उनकी हुई। प्रसिद्ध उद्योगपति कमल सिपाणी ने बीकानेर को मल्टीप्लैक्स दिया, जिसे बाद एडलैब्स ने अधिगृहित किया। कुछ दिन रिलायंस ने इसका संचालन किया और इन दिनों कार्निवल के माध्यम से सिने मैजिक का संचालन हो रहा है।