मोमासर गोदारा समाज ने किया मृत्यु भोज का बहिष्कार
मोमासर गांव में रक्षा बंधन के दिन गोदारा समाज ने समाज मे फैली कुरीति को बंद करने निर्णय लिया। चोखाराम गोदारा मोमासर कि अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग में गोदारा परिवार उपरला ने ये निर्णय लिया कि इस समाज से जुड़े सभी समाज की बुराई मृत्यु भोज नहीं करेंगे ना ही ओढावनी लेंगे । इस अवसर पर चौखाराम ,कुशला राम, उदाराम , गणेशाराम, कानाराम, मदनलाल,लिच्छीराम, मोहनराम,केशराराम, बजरंग लाल श्रवण गोदारा आदि उपस्थित थे