लूणकरणसर में फिर मिला कोरोना पॉजिटीव
जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अभी जारी हुई रिपोर्ट में 23 कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार अभी आए पॉजीटिव में से मुक्ताप्रसाद क्षेत्र, पुरानी गिन्नाणी, रामपुरिया कॉलेज के पीछे, धावडिय़ों का मोहल्ला, चौखुंटी क्षेत्र, पारीक चौक, लूणकरणसर, उदयरामसर, जोरावरपुरा, सर्वोदय बस्ती, उदासर, सुदर्शना नगर, फड़ बाजार, एक्सरे गली, पुलिस लाइन चौराह, मुरलीधर कॉलोनी, नत्थूसर गेट क्षेत्र से है।