बीकानेर के इन क्षेत्रों में मिले अभी आये कोरोना संक्रमित
बीकानेर में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। आज अब तक आएं 55 पॉजिटिव आ चुके है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अभी आएं पॉजिटिव रामपुरा बस्ती,भीनासर के दो,नथाणिया सराय,धरणीधर,नत्थूसर गेट से दो,लालीमाई पार्क,सिटी कोतवाली के पास से 5,जोशीवाड़ा,गोगागेट,झंवरों का चौक,रामपुरिया रोड सिटी कोतवाली के पास,बीदासर बारी,भादाणियों की पिरोल,जेएनवीसी,एलएन स्कूल के पास,म्यूजियम सर्किल शामिल है।