श्री गंगानगर में हुआ कोरोना विस्फोट, 15 पॉजिटीव मिले
संभाग में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। अभी प्राप्त रिपोर्ट में श्रीगंगानगर से 15 और पॉजीटिव मिले हैं। जिनमें गुरुनगर वार्ड नंबर 9 से निजी हॉस्पिटल का कार्मिक, जीआरपी थाना में 1,जवाहरनगर सेक्टर 8,पुरानी आबादी,केसरीसिंहपुर,जैतसर वार्ड नं. 10 व सूरतगढ में एक-एक पॉजीटिव मिले हैं। वहीं मुखर्जीनगर में 5 व वार्ड नम्बर 3 में 3 पॉजीटिव मिले हैं।