बीकानेर में फिर मिले कोरोना पॉजिटीव, आंकड़ा दो हजार के पार
बीकानेर में कोरोना संक्रमित मिलना लगातार जारी है। रोजाना कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। एक तरफ बाजार खुल गये हैं और दूसरी तरफ संक्रमितों को आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को पहली रिपोर्ट में 34 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर में कुल आंकड़ा 2017 तक पहंुच गया है जिसमें में 1420 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शुक्रवार सुबह कुचीलपुरा निवासी मोहम्मद अली पुत्र अल्ला बक्श की मौत हो गई है। इसे मिलाकर बीकानेर में अब तक 46 जनों की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है।