रक्षा बंधन पर महिलाएं कर सकेगी निशुल्क यात्रा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबन्धन के पर्व पर 3 अगस्त को अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए यात्रा करने वाली महिलाओं तथा बालिकाओं कोे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम एवं जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की बसों में निःशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है।
रक्षाबन्धन के दिन राजस्थान राज्य की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं से सिटी बसों, साधारण एवं एक्सप्रेस बसों (एसी, वोल्वो एवं ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को छोड़कर) में कोई किराया नहीं लिया जाएगा।