
गांवों में टिड्डियों के आतंक के बाद अब फाके का कहर
इस साल जहां आम इंसान के लिए कोरोना परेशानी का सबब बना बैठा है, वही किसानों के लिए टिड्डियां आफत बनी बैठी है। मोमासर और इसके आसपास के गांवों में पहले टिड्डियों ने आतंक मचाया वही अब टिड्डियो के बच्चे जिन्हें आम भाषा मे फाके कहा जाता है तैयार हो गए है। आडसर गांव में कई खेतों में फाके फसल के लिए कहर बने हुए है। गांव के किसानों का कहना है कि पिछले दिनों टिड्डियों ने इन खेतों में डेरा डाला था। आडसर के चौथूदास स्वामी, राजबीर जाट ,मनीष जाट, शिव भगवान जोशी, भगवती प्रसाद जोशी, मोडाराम तर्ड, सुखाराम लखारा, रामचन्द्र लखारा, ओम प्रकाश व्यास , गिरधारी व्यास, बनवारी व्यास , बाबूलाल व्यास, सांवरमल व्यास, सत्य नारायण व्यास , तुलछा राम लखारा, रामावतार जोशी, बिरबल स्वामी आदि केे खेेतो में फाके तैयार हो गए है और इन्होंने उड़ना शुरू कर दिया है। मोमासर भाजपा मीडिया प्रभारी पवन सैनी ने प्रशासन से नुकसान हुई फसल का किसानों को मुआवजा दिलवाने, और टिड्डियो और फाके ने निजात दिलवाने के लिए कोई कारगर तरीका अपनाने की मांग की है।