चूरू में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 665 तक
चूरू जिले में गुरूवार को मिली कोरोना जांच रिपोर्ट में 5 नए पॉजिटव मरीज पाए गए हैं जबकि 19 कोरोना रोगी ठीक हुए हैं। नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की तादाद 665 जा पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ के रैगर बस्ती का एक, सरदारशहर के मांगनसर व ढाणी तेतरवाल का एक-एक, रतनगढ़ के वार्ड तीन का एक तथा झुंझुनूं का दुबई से आया एक व्यक्ति कोरोना जांच में पॉजीटिव आया है। इसके अलावा जांच रिपोर्ट में रतनगढ़ के 3, सरदारशहर के 3, राजगढ़ का एक, सुजानगढ़ के 8 ,चूरू का 2 व तारानगर के 2 व्यक्ति में पॉजीटिव से नेगेटिव हुए हैं। इन्हें मिला कर अब तक 496 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।