मोमासर का नही मोमासर बास का है कोरोना पॉजिटीव
आज अभी आई कोरोना पॉजिटीव की रिपोर्ट में एक 70 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया है। कुछ न्यूज़ पोर्टल ने इसे मोमासर का बताया। इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने श्री डूंगरगढ के ब्लॉक सीएमएचओ श्री मोहन जोशी से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि ये पुरुष मोमासर गांव का नही है, बल्कि श्री डूंगरगढ के मोमासर बास का है। सभी ग्रामीणों से निवेदन है कि घबराएं नही, लेकिन सावधान रहें। प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें। सुरक्षा ही बचाव है।