बीकानेर में मिले 58 पॉजिटीव इन क्षेत्रों के है
बीकानेर में अभी आए 58 नए मरीज अंत्योदय नगर, नाथ सागर, झंवरों का चौक, बेसिक कॉलेज के पास, खतूरिया कॉलोनी, सिविल लाइन, हमालों की मस्जिद के पास, हमालों की बारी, छींपों की मस्जिद के पास, साले की होली, संपत पेलेस के सामने नोखा रोड, पवनपुरी, शिवबाडी चौराहा, किसमीदेसर भीनासर, गोपेश्वर बस्ती, फड बाजार, नया शहर, करणी नगर लालगढ, उदासर, उस्ता की बारीबारह गुवाड, वल्लभ गाडन, भुटटो का बास, लालीबाई पार्क, जस्सूसर गेट, सर्वोदय बस्ती, पारीक चौक, रामपुरा बस्ती, सोनी सिंघी चौक, बागडी मोहल्ला, एमडीवी नगर, लेघाबाडी, लंका पिरोल, तेलीवाडा चौक, भादाणी पिरोल, हर्षों का चौक, चूडीगर मोहल्ला, भार्गवों का मोहल्ला, जेएनवी कॉलोनी से सामने आए हैं।