मौसम अलर्ट- आज इन जिलों में बारिश की संभावना
राजधानी जयपुर सहित आसपास की जगहों पर बारिश आने से तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हवा की दिशा में हो रहे बदलाव और उत्तरी हवा के असर से प्रदेश के पूर्वोत्तर इलाकों में मानसूनी मेघों की आवाजाही बढ़ रही है।
अगले 24 घंटे में प्रदेश में कई जगह झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। अभी मानसूनी मेघ पूर्वी राज्यों में सक्रिय बने हुए हैं। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ से निम्न वायुदाब बनने से बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। बुधवार को अधिकतम तापमान जयपुर में 38.1 रहा तो वहीं गुरुवार सुबह तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं पिलानी में सबसे कल 39.8 से घटकर तापमान आज सुबह 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गंगानगर में आज सुबह तापमान 42.4 वहीं बुधवार को 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में सूर्योदय के समय आसमान साफ रहा लेकिन जयपुर मौसम केंद्र ने गुरुवार को शहर में बादलों की आवाजाही रहने और हल्की बारिश संभावना जताई है।
इन जिलों में बारिश की संभावना:
पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली और सिरोही सहित एक दो जिलों में वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, जोधपुर, जालौर, पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में आज मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।