व्हाट्सप पर आ रहे हैं अब ये नए फीचर, जानें क्या है इनकी खासियत
WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को अपग्रेड कर रहा है। हम पहले से ही जानते हैं कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट लाने पर काम कर रही है। अब फेसबुक मैसेजिंग ऐप मैसेंजर भी एक और फीचर पर काम कर रहा है जिसमें ग्रुप्स चैट्स थोड़े और आसान हो जाएंगे। वहीं WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप के फीचर पर काम कर रहा है जिसका नाम है म्यूट ऑलवेज़। इसके ज़रिए WhatsApp हमें उन ग्रुप्स को हमेशा के लिए म्यूट करने का ऑपशन देगा जिनके मैसेज हमारे लिए ज़्यादा ज़रूरी नहीं होते या जिनके मैसेज का नोटिफिकेश हम बार-बार नहीं देखना चाहते। अभी तक नोटिफिकेश म्यूट करने के लिए व्हाट्सएप तीन ही ऑपशन देता है।
पहला 8 घंटे के लिए, दूसरा एक हफ्ते के लिए और तीसरा एक साल के लिए. लेकिन कंपनी अब इन ऑपशन्स को बदलने के लिए काम कर रही है जिससे यूज़र अनिश्चित काल तक के लिए अपने ग्रुप्स के नोटिफिकेश बंद रख सकेगा।
ब्लॉग साइट WABetaInfo द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार कंपनी अब ‘एक साल के लिए बंद’ वाले ऑपशन को म्यूट ऑलवेज़ के ऑपशन से बदलने पर काम कर रही है जिससे यूज़र जब तक चाहे तब तक चैट म्यूट रख सकते है। बताया गया है कि ये फीचर अभी विकसित हो रहा है लेकिन अगर आप बीटा यूज़र हैं, तो आप Android संस्करण 2.20.197.3 के लिए WhatsApp बीटा डाउनलोड करके इसे आज़मा सकते हैं।
चुन सकेंगे कौन कर सकता है ग्रुप्स में ऐड
नोटिफिकेशन म्यूट करने के अलावा भी एक फीचर जिससे व्हाट्सपग्रुप्स में आपको ज़बरदस्ती ऐड करने की परेशानी से आप बच सकते हैं। व्हाट्सएप के ऐसा फीचर विकसित करने जा रहा है जिससे आप ये सिलेक्ट कर पाएंगे कि कौन आपको ग्रुप्स में ऐड कर सकता है और कौन नहीं। अगर आप इस फीचर का इ्स्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको ये करना होगा- सेटिंग> अकाउंट> गोपनीयता> समूह पर टैप करें और तीन विकल्पों में से एक का चयन करें: “हर कोई,” मेरे संपर्क, “या” मेरे संपर्क को छोड़कर।