17 पुलिसकर्मियों की पद्दोन्नति, 2 एएसआई बने तो 15 हेड कॉन्स्टेबल
ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किये जाने के फलस्वरूप पुरूस्कार एवं पदोन्नति हेतु गठित कमेटी की अभिशंषा पर राज्य के 17 पुलिसकर्मियों को अगले पद पर विशेष पद्दोन्नति प्रदान की गई है। जयपुर कमिश्नरेट व अजमेर के एक-एक हेड कांस्टेबल को एएसआई तथा सीआईडी अपराध शाखा व भिवाड़ी जिले के 2-2 कांस्टेबल, कमिश्नरेट जयपुर के 8 एवं हनुमानगढ़, कोटा शहर व धौलपुर जिले के 1-1 कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल बनाया गया है।
भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान के एडीजी गोविन्द गुप्ता ने बताया कि इन सभी को वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के विरूद्ध पदोन्नति हेतु पदोन्नति संवर्ग पाठ्यक्रम के लिए विशेष नामांकन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि अजमेर जिले के हेड कॉन्स्टेबल पवन कुमार शर्मा व जयपुर कमिश्नरेट के उदय सिंह को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पद्दोन्नति दी गई है।
इसी प्रकार सीआईडी अपराध शाखा के कांस्टेबल नारायण लाल शर्मा व हेमन्त कुमार शर्मा, भिवाड़ी जिले के अवनेश कुमार व दयाराम, कमिश्नरेट जयपुर के ख्यालीराम, राकेश, मुकेश कुमार, रामनिवास, हंसराज, अभय कुमार सिंह, कमलेश कुमार व राजेश कुमार, हनुमानगढ़ के राकेश कुमार, कोटा शहर के राकेश कुमार मीणा तथा धौलपुर के विजय सिंह को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है।