बोलेरो ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत
पाली-जोधपुर रोड स्थित चिमनपुरा में बीती देर रात को एक जीप की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जीप को जब्त किया तथा मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के प्रताप नगर निवासी मृतक रोशन (26) पुत्र गोरधनलाल भाट जो बाइक लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान चिमनपुरा पर अनियंत्रित बोलेरो जीप ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे रोशन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जीप को जब्त करते हुए मृतक के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पर गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।