मोमासर सरकारी विद्यालय के कर्मचारियों ने किया पौधारोपण
मोमासर के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों ने लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण को बचाने के खुद विद्यालयों में पौधारोपण करने का जिम्मा लिया है। बुधवार को मोमासर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा पौधरोपण किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यपाल सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए गए है, साथ ही इनका ध्यान रखने का भी जिम्मा लिया गया है। इसी प्रकार राजकीय प्राथमिक विद्यालय ख्यानिया जोहड़ में भी विद्यालय स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया गया। प्रधानाध्यापिका पार्वती भाकर ने बताया कि आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने और इनकी परवरिश करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।