मोमासर की गायत्री आदर्श विद्या मंदिर ने दिया उत्कृष्ट परिणाम
मोमासर (मोमासर) स्थित गायत्री आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय निदेशक बनवारी लाल धेतरवाल ने बताया कि विद्यालय की अंकिता गोदारा ने 92.67%, शिवानी नाहटा ने 91.50%, आईना सारण ने 87.67% अंक प्राप्त कर विद्यालय और गांव गांव को गौरवान्वित किया। कुल 17 छात्र छात्राओं में सभी पास हुए, विद्यालय का परिणाम 100% रहा।