सतासर की मारुति शिक्षण संस्थान के बच्चों ने रचा कीर्तिमान
आज राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 परीक्षा परिणाम में एक बार फिर शत प्रतिशत परिणाम के साथ सतासर की मारुति शिक्षण संस्थान कीर्तिमान स्थापित किया । जिसमें पूनम सऊ ने 92.33 प्रतिशत के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुवे इस वैश्विक महामारी के दौर में सभी के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान चिपका दी । इसके साथ ही इंद्रा सारण और ज्योति शर्मा ने 88.33 प्रतिशत के साथ संस्थान का नाम रोशन किया। विद्यालय के संस्थापक रेवंत राम ज्याणी ने बताया कि विद्यालय के 35 बच्चो में से 31 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। साथ ही गणित में 15 बच्चों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। संस्था प्रधान ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व विद्यालय की शिक्षक टीम की सराहना की ।