मोमासर सरकारी विद्यालय 10वीं बोर्ड का परिणाम रहा 79.03%
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय Momasar का 10 वी बोर्ड का परिक्षा परिणाम 79.03% रहा । विद्यालय में कुल 62 परीक्षार्थियों मे से 49 बच्चे पास हुए। प्रथम स्थान श्याम सुंदर प्रजापत का रहा । विद्यालय के शाला प्रधान ने सभी बच्चो को सफलता की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाये दी। वहीं बच्चो ने इसका श्रेय शाला प्रधान श्री राम लाल जाट और सभी गुरुजनों को दिया। गौरतलब है कि इससे पहले विद्यालय का इस वर्ष का 12वीं कॉमर्स का परिणाम 100 % तथा कला वर्ग का परिणाम 97.53 %रहा था ।