♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बॉलीवुड अदाकारा कुमकुम 86 वर्ष की उम्र में निधन

2020 में हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को एक के बाद एक झटके लगते ही जा रहे हैं. मंगलवार को बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कुमकुम का निधन हो गया. लंबे वक़्त से बीमार चल रही कुमकुम ने मंगलवार को 86 साल की उम्र में आख़िरी सांस ली.
कुमकुम को बॉलीवुड में गुरुदत्त ने लॉन्च किया था. उनका असली नाम ज़ैबुननिसा था, वो बिहार में पैदा हुईं थीं. कुमकुम ने 100 से ज़्यादा हिंदी फ़िल्मों में अभिनय किया है.

वो बॉम्बे (1964), मदर इंडिया (1957),  सन ऑफ इंडिया (1962), कोहिनूर (1960), उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा, गंगा की लहरे, राजा और रंक, आंखें (1968), ललकार, गीत और एक कुवारा एक कुवारी जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं.

जावेद जाफ़री के भाई नावेद जाफ़री ने कुमकुम के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “नावेद जाफरी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है: “हमनें एक और रत्न खो दिया. मैं बचपन से इन्हें जानता था. वो हमारे लिए परिवार की तरह थीं. एक अच्छी इंसान. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, कुमकुम आंटी.”


कुमकुम ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फ़िल्म ‘गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो’ (1963) से की थी. कुमकुम, गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं. गुरुदत्त ने उन्हें अपनी फ़िल्म ‘आर पार’ के गाने ‘कभी आर कभी पार लागा तीरे नज़र’ में मौका दिया था.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000