राज्यपाल को हटाने की जनहित याचिका दायर हुई
राजस्थान सियासी संकट के बीच राज्यपाल को हटाने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई। यह याचिका एडवोकेट शांतनु पारीक की ओर से दायर की गई है। याचिका में राज्यपाल को हटाने की गुहार लगाई गई है। याचिका का मामला कैबिनेट नोट के बाद भी विधानसभा का सत्र नहीं बुलाने से जुड़ा है। राज्यपाल पर संवैधानिक सिद्धांतों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। मामले में केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाया गया है।